आज की लेटेस्ट अपडेटउत्तरप्रदेश खबररामपुर

जिले मे नया सर्किल रेट बढ़ा,15 प्रतिशत की हुई वृद्धि

बड़ी खबर

रामपुर जनपद में मकान-दुकान या फिर प्लॉट खरीदना और महंगा हो जाएगा। जिलाधिकारी ने सर्किल रेट में करीब 10 से 15 प्रतिशत की वृद्धि किए जाने की मंजूरी दे दी है। 21 अक्तूबर से नए सर्किल रेट लागू हो जाएंगे ।

रामपुर में लंबे समय से नया सर्किल रेट लागू करने की तैयारी चल रही थी। लेकिनअब प्रक्रिया पूरी करने के बाद जिलाधिकारी ने अंतिम मुहर लगा दी है। रामपुर में वेसे तो पहले से ही जमीनों के रेट आसपास के जनपदों के मुकाबले काफी ज्यादा हैं। लेकिन बाजार के भाव और सर्किल रेट में आज भी काफी अंतर है। इसीलिए बाजार के भाव और सरकारी रेट दोनों का तुलनात्मक अध्ययन भी किया गया था ।

जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने सभी तहसीलों में सर्वे के बाद प्रस्तावित सर्किल रेट पर आपत्तियां लेने के बाद मंजूरी दे दी है ।सब रजिस्ट्रार के माध्यम छह-सात आपत्तियां प्राप्त हुईं थी । आपत्तियों के निस्तारण के बाद प्रक्रिया पूरी करते हुए रिपोर्ट कमेटी को सौंप दी गई थी।

10 से 15 प्रतिशत की हुई बढ़ोत्तरी

नए सर्किल रेट में शहरी क्षेत्र में 10 से 15 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की गई है। जबकि ग्रामीण इलाके जिनमें बिलासपुर, शाहबाद जैसे इलाकों से सटे क्षेत्रों में 10 से 12 प्रतिशत जमीनों के भाव में इजाफा किया गया है। इसके अलावा हाईवे से सटे इलाकों में भी करीब 15 प्रतिशत सर्किल रेट में बढ़ोतरी की गई है।

जनपद मे कम सर्किल रेट वाले क्षेत्र

स्थान पहले रेट (रुपये मे ) नए रेट (रुपये मे )
मोहल्ला आखून खैलान 5000 5500
अंगूरी बाग6200 6700
अट्टा आला नूर साहब 5500 6500
आगापुर6000 6500

पॉश कॉलोनियों के बढ़े हुए सर्किल रेट

  1. आवास विकास 28000 रुपये
  2. एकता विहार 21000 रुपये
  3. कैलाश कालोनी 30000 रुपये
  4. किला कैंप 27000 रुपये
  5. गायत्रीपुरम 20000 रुपये
  6. फ्रेंड्स कालोनी 30000 रुपये

एआईजी स्टांप संजय श्रीवास्तव का कहना है कि सर्किल रेट रिवाइज की प्रक्रिया पूरी हो गई। डीएम ने नए सर्किल रेट लागू करने की स्वीकृति दे दी है। लगभग 10 से 15 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की गई है। नए सर्किल रेट 21 अक्तूबर से प्रभावी हो जाएंगे।

अब से पहले 2019 में हुई थी बढ़ोत्तरी

वर्ष 2019 में भी सर्किल रेट रिवाइज किए गए थे। तब जमीनों के दाम 10 से15 प्रतिशत बढ़े थे। अब करीब चार साल बाद दोबारा सर्किल रेट बढ़ाए गए हैं, इस बार भी 10 से 15 प्रतिशत की बढ़ौत्तरी की गई है।

कहां कहा हुई सर्किल रेट मे बढ़ोत्तरी

● गांधी समाधि से एकता तिराहा तक 24 हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर से बढ़कर 29 हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर।

● राजद्वारा गेट से हामिद स्कूल गेट का चौराहा तक 40 हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर से बढ़कर 45 हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर।

● जिलाधिकारी निवास से नवाब स्टेच्यू तक 65 हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर से बढ़कर 74 हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर।

● बाम्बे पैलेस से गांधी समाधि तक 65 हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर से बढ़कर 74 हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर।

● हयात हॉस्पिटल से बिलासपुर रोड तक 36000-48000 रुपये प्रति वर्ग मीटर से बढ़कर 42000-55000 रुपये प्रति वर्ग मीटर।

Aanganwadi Uttar Pradesh

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!