यूपी मे 80 हजार पदो पर होगी भर्ती
उत्तरप्रदेश भर्ती

लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद चुनाव आयोग द्वारा आचार संहिता खत्म कर दी गयी है। राज्य मे बीजेपी की हार को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शिक्षा विभाग मे 80 हजार पदो पर भर्तियां शुरू करने की कवायद शुरू कर दी है।
चुनाव आयोग द्वारा आचार संहिता समाप्त

बेसिक शिक्षा विभाग मे सबसे अधिक अध्यापको के पद रिक्त पड़े है। क्योंकि शिक्षा विभाग द्वारा पिछले साढ़े पांच साल से कोई भर्ती नहीं की गयी है।
इससे पहल दिसंबर 2018 में 69000 सहायक अध्यापकों की भर्ती की गयी थी लेकिन पिछले 6 वर्षो से विभाग मे लगातार हर साल शिक्षक रिटायर हो रहे हैं लेकिन विभाग द्वारा कोई भर्ती न होने के कारण रिक्त पदो की संख्या बढ़ रही है।
69000 शिक्षक भर्ती के मामले में 12 जून 2020 को सुप्रीम कोर्ट को सरकार द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार राज्य के प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों के 51112 पद खाली थे।
लेकिन उसके बाद हर साल लगभग आठ हजार शिक्षक रिटायर हो रहे हैं। देखा जाये तो 2021 से 2024 तक पिछले चार साल में 32 हजार पद खाली हो चुके हैं।
पिछले चार साल में रिटायर हो चुके अध्यापको को मिलाकर राज्य मे 80 हजार से अधिक रिक्त पद रिक्त पड़े हैं। लेकिन हाईकोर्ट और आरटीआई द्वारा जवाब मांगने पर भी बेसिक शिक्षा विभाग परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों के रिक्त पदो की संख्या बताने के लिए तैयार नहीं है।
इसके साथ साथ शिक्षा विभाग मे भर्ती न होने से 2017 मे डीएलएड करने के बाद 135182 छात्र पांच साल से बेरोजगार हैं।
वर्ष 2017 मे प्रशिक्षण लेने वाले लाखों बेरोजगारों अभ्यर्थी को अभी तक शिक्षक की नौकरी नहीं मिल सकी है।