एएनएम और जीएनएम कोर्स के लिए करे आवेदन
नर्सिंग कोर्स

लखनऊ सहायक नर्सेज एंड मिडवाइफ (एएनएम) और जीएनएम के प्रशिक्षण कोर्स में प्रवेश के लिए एक जुलाई से आनलाइन आवेदन फार्म भरने शुरू हो गए है। इस फार्म को भरने की अंतिम तारीख 31 जुलाई है।
जीएनएम कोर्स का नोटिफिकेशन

इन कोर्स को करने के लिए प्रदेश के 36 प्रशिक्षण केंद्रों की कुल 1,800 सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा। आवेदन करने के बाद हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की मेरिट के आधार पर दाखिला किया जाएगा। एएनएम प्रशिक्षण के लिए 31 दिसंबर 2023 को न्यूनतम 17 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष की आयु वाली महिला अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगी।
एएनएम कोर्स मे आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन जरूर पढे

चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की विभागीय वेबसाइट www.dgmhup.gov. in पर आनलाइन आवेदन शुरू कर दिये गए है।
आवेदन करने के लिए शेक्षिक योग्यता
इस कोर्स मे आवेदन करने के लिए अनारक्षित, ओबीसी व आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए इंटरमीडिएट व समकक्ष परीक्षा में न्यूनतम 45 प्रतिशत अंक और अनुसूचित जाति व जनजाति श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए 40 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य हैं।

आशा वर्कर व आशा संगिनी के लिए विशेष छूट
स्वास्थ्य विभाग व राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मे पांच वर्ष का सेवाकाल पूर्ण कर चुकीं आशा वर्कर व आशा संगिनी के लिए 20% सीटें आरक्षित की गईं हैं। सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 200 और अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति व जनजाति के लिए 100 रुपये आवेदन शुल्क है।
आवेदन शुरू होने की तिथि | 01/07/2024 |
आवेदन करने की अंतिम तिथि | 31/07/2024 |
रजिस्ट्रेशन करने के लिए | क्लिक करे |
लॉगिन करे | क्लिक करे |