अन्य भर्तीआज की लेटेस्ट अपडेटउत्तरप्रदेश खबरउत्तरप्रदेश भर्तीहाईकोर्ट

उत्तरप्रदेश के जिला न्यायलय मे भर्ती , सरकारी नौकरी का बड़ा मौका

हाईकोर्ट भर्ती

इलाहाबाद हाईकोर्ट के अधीन्स्थ जिला न्यायालयों में ग्रुप सी और ग्रुप डी के अलग अलग पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया है। इलाहाबाद हाईकोर्ट के अंतर्गत जिला न्यायालयों में 3306 पदों पर केंद्रीयकृत भर्ती 2024-25 के लिए ऑनलाइन आवेदन चार अक्तूबर से शुरू हो गए है।

इलाहाबाद हाईकोर्ट की वेबसाइट पर विज्ञप्ति के अनुसार आवेदको के लिए तक आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 अक्तूबर राखी गयी है । इसमे 18 से 40 वर्ष की उम्र सीमा निर्धारित की गयी है। साथ ही ग्रुप डी के लिए कक्षा छह और ग्रुप सी के लिए 12 पास से लेकर स्नातक तक योग्यता वाले आवेदक विभिन्न पदों पर आवेदन कर सकते है।

इलाहाबाद उच्च न्यायलय द्वारा जारी 3306 पदों में से सर्वाधिक 1639 पद चतुर्थ श्रेणी के टूयबेल ऑपरेटर सह इलेक्ट्रिशियन, प्रॉसेस सर्वर, अर्दली, चपरासी, कार्यालय चपरासी, फर्राश, चौकीदार, वाटरमैन, स्वीपर, माली, कुली, भिश्ती, लिफ्टमैन और स्वीपर-कम-फर्राश के शामिल हैं।

हाईकोर्ट की ओर से सम्मिलित ऑफलाइन लिखित परीक्षा पद क्रम संख्या के अनुसार अलग-अलग तिथियों या पालियों में प्रदेश के विभिन्न जिलों में होगी। परीक्षा तिथि, समय एवं स्थान की सूचना अभ्यर्थियों को ई-एडमिट कार्ड के माध्यम से उचित समय पर उपलब्ध कराई जाएगी।

ग्रुप सी मे ड्राईवर के 30 पदो के लिए लिखित परीक्षा पास करने के बाद ड्राइविंग टेस्ट होगा। जबकि स्टेनोग्राफर के 583 पदो पर आवेदन मांगे गए है। और कलर्क के पदो पर 1054 के पदो पर विज्ञप्ति जारी की गयी है। क्लर्क के पदो के लिए ट्रिपल सी का सर्टिफिकेट अनिवार्य होगा। स्टेनो और कलर्क के पदो के लिए लिखित परीक्षा पास होने पर मेरिट के आधार पर चयनित आवेदको को हिन्दी, अंग्रेजी कंप्यूटर टाइप टेस्ट, आशुलिपित टेस्ट देना होगा।

विस्तृत विज्ञापन, शैक्षणिक योग्यता, ऑनलाइन आवेदन, परीक्षा कार्यक्रम सहित अन्य जानकारी एवं निर्देश के लिंक नीचे दिये गए है।

श्रेणी ग्रुप सी स्टेनोग्राफर
टोटल पदो की संख्या 583
आवेदन की अंतिम तिथि 24/10/2024
आवेदन करने के लिए रजिस्ट्रेशन करे क्लिक करे
आवेदन करने के लिए लॉगिन करेक्लिक करे
पद का ब्योराक्लिक करे
विभागीय आदेश क्लिक करे
श्रेणी ग्रुप सी क्लर्क
टोटल पदो की संख्या 1054
आवेदन की अंतिम तिथि 24/10/2024
आवेदन करने के लिए रजिस्ट्रेशन करे क्लिक करे
आवेदन करने के लिए लॉगिन करेक्लिक करे
पद का ब्योराक्लिक करे
विभागीय आदेश क्लिक करे
श्रेणी ग्रुप सी ड्राईवर (ग्रेड 4)
टोटल पदो की संख्या 30
आवेदन की अंतिम तिथि 24/10/2024
आवेदन करने के लिए रजिस्ट्रेशन करे क्लिक करे
आवेदन करने के लिए लॉगिन करेक्लिक करे
पद का ब्योराक्लिक करे
विभागीय आदेश क्लिक करे
श्रेणी ग्रुप डी
टोटल पदो की संख्या 1639
आवेदन की अंतिम तिथि 24/10/2024
आवेदन करने के लिए रजिस्ट्रेशन करे क्लिक करे
आवेदन करने के लिए लॉगिन करेक्लिक करे
पद का ब्योराक्लिक करे
विभागीय आदेश क्लिक करे

Aanganwadi Uttar Pradesh

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!