स्वास्थ्य विभाग मे निकली 5272 पदो पर भर्ती, आवेदन शुरू
सरकारी नौकरी

लखनऊ प्रदेश की योगी सरकार के निर्देश पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने एएनएम के 5,272 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी कर दिया है। इन पदो पर आवेदन करने के लिए केवल महिला पात्र होंगी। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की वेबसाइट http://upsssc.gov.in पर आनलाइन आवेदन फार्म भर सकते है।
इन पदों पर 28 अक्टूबर से 27 नवंबर तक आनलाइन आवेदन फार्म किया जा सकता है। इन पदो पर आवेदन करने के लिए सभी श्रेणियों के अभ्यर्थियों को 25 रुपये आनलाइन आवेदन शुल्क जमा करना होगा। जबकि शुल्क समायोजन व आवेदन फार्म में संशोधन चार दिसंबर तक किया जा सकता है।
एएनएम के 5,272 पदों पर भर्ती स्थाई व अस्थाई दोनों पदों के लिए की जाएगी। आवेदक महिला अभ्यर्थी की आयु न्यूनतम 18 वर्ष और अधिक 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
पद का नाम | एएनएम (स्वास्थ्य विभाग ) |
पदो की संख्या | 5,272 |
आवेदन शुरू होने की डेट | 28/10/2024 |
आवेदन की अंतिम डेट | 27/11/2024 |
विभागीय वेबसाइट का लिंक | क्लिक करे |
भर्ती नोटिफिकेशन | क्लिक करे |
विशेष योग्यता
एएनएम के पद पर भर्ती के लिए आवेदक महिला की शैक्षिक योग्यता इंटरमीडिएट परीक्षा या उसके समकक्ष परीक्षा पास होनी चाहिए। साथ ही आवेदक के पास सहायक नर्सेज एंड मिडवाइब्ज (एएनएम) का डेढ़ वर्ष/ दो वर्ष का प्रशिक्षण डिप्लोमा होना चाहिए इसके साथ साथ छह महीने का प्रसूति से संबंधित प्रशिक्षण भी होना चाहिए। ये डिप्लोमा उत्तर प्रदेश नर्सेज एंड मिडवाइफ काउंसिल, लखनऊ से पंजीकृत होना चाहिए।
संविदा पर कार्यरत एएनएम को भी इस भर्ती मे बड़ी राहत दी गयी है। इसके लिए इन्हे आवेदन करने पर अधिकतम 15 अधिमानी अंक दिए जाएंगे। जिन एएनएम ने संविदा के आधार पर एक वर्ष की सेवा पूर्ण कर ली होगी उन्हे तीन अंक दिए जाएंगे। जिसके जितने वर्ष की सेवा होगी उसको प्रति वर्ष 3 नंबर मिलेंगे।
अगर किसी एएनएम ने पांच वर्ष या उससे अधिक की सेवा पूर्ण की होगी उसे अधिकतम 15 अंक ही मिलेंगे। इसके लिए अधिमानी अंक प्राप्त करने के लिए जिले के मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा जारी अनुभव प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन फार्म में लगाना होगा।
एएनएम भर्ती की मुख्य लिखित परीक्षा में अभ्यर्थियों से 100 बहुविकल्पीय सवाल पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न एक अंक का और परीक्षा दो घंटे की होगी। परीक्षा में एक प्रश्न का उत्तर गलत होने पर एक चौथाई अंक काट लिया जाएगा। अगर कुल चार सवाल अगर गलत होते है तो एक अंक काटा जाएगा।