आंगनवाड़ी भर्ती मे आवेदनों की जांच शुरू,ऑनलाइन मिलेगा नियुक्ति पत्र
आंगनवाड़ी न्यूज

बलरामपुर जिले मे शासन के निर्देश पर बाल विकास विभाग मे आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के 625 रिक्त पदों पर ऑनलाइन भर्ती प्रक्रिया जल्द पूर्ण होने वाली है।
रिक्त पदो पर आए ऑनलाइन आवेदनो की जांच शुरू हो गयी है। निदेशालय स्तर से भर्ती पूरी होने के बाद आंगनवाड़ी केंद्रों पर आने वाले बच्चों, किशोरियों, गर्भवती व धात्री को शासन से मिलने वाली योजनाओं का लाभ आसानी से मिलना शुरू हो जाएगा।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बनने के लिए नौ हजार ने आवेदन किया है जिले के 10 बाल विकास परियोजनाओं में कुल 625 रिक्त पदों पर 9 हजार आवेदन आए है।
बाल विकास विभाग द्वारा संचालित किये जा रहे कुल 1882 आंगनबाड़ी केंद्रों के सापेक्ष मात्र 1257 केन्द्रो पर ही कार्यकत्री नियुक्त है।
देखा जाये तो जिले की बलरामपुर शहर परियोजना में 28, बलरामपुर देहात में 106, हरैया सतघरवा में 79, तुलसीपुर में 128, गैसड़ी में 57, पचपेड़वा में 35, श्रीदत्तगंज में 32, उतरौला में 48, गैड़ास बुजुर्ग में 56 व रेहरा बाजार में 56 आंगनबाड़ी कार्यकत्री के पदो पर आवेदन मांगे गए हैं।
जिले मे कुल 625 पदो पर अक्टूबर माह मे डीपीओ द्वारा विज्ञप्ति जारी की गयी थी जिसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 नवंबर तय थी।
कुल रिक्त पदो के लिए 9 हजार महिलाओ ने ऑनलाइन आवेदन किये है अब इन आवेदनो की जांच शुरू हो गयी है मेरिट के आधार पर चयन कमेटी द्वारा पात्र महिला का आंगनवाड़ी के पद पर चयन किया जाएगा।
जिले की डीपीओ निहारिका विश्वकर्मा का कहना है कि निदेशालय स्तर से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के रिक्त पदो पर ऑनलाइन आवेदन भर्ती प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है।
अब आवेदनो की जांच का काम शुरू हो गया है इस नई भर्ती में पहली बार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को ऑनलाइन नियुक्ति पत्र दिया जाएगा।