Unilearn App : आंगनवाड़ी वर्करो के लिए यूनिलर्न एप क्या है,कैसे काम करता है की पूरी जानकारी पढ़े
आंगनवाड़ी न्यूज़

केंद्र सरकार की नयी शिक्षा नीति के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों पर कार्य करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की शिक्षण कार्य की ज़िम्मेदारी देने के लिए नए नए कदम उठाए जा रहे है इसी क्रम मे अब आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के लिए यूनी लर्न एप लागू किया गया है। इस एप के माध्यम से आंगनवाड़ी केन्द्रो के बच्चो को शिक्षित किया जाएगा इस एप मे बच्चो की शिक्षा उनके विकास को बढ़ाया जाएगा
इस एप को मई 2022 में लॉन्च किया गया था जिसको अब तक 50 हजार से ज्यादा लोग डाऊनलोड कर चुके है उत्तरप्रदेश की आंगनवाड़ी वर्करो को यह एप प्ले स्टोर से यूनिलर्न उत्तरप्रदेश नाम से डाऊनलोड करनी होगी क्योंकि ये ऐप हर राज्य के लिए अलग अलग नाम से प्ले स्टोर पर उपलब्ध कराई गई है
इस एप में प्री प्राइमरी के मॉड्यूल शामिल किए गए हैं, जो प्रत्येक आंगनबाड़ी कार्यकत्री पढ़ने का काम करेंगी। इस एप में एक से लेकर 14 मॉड्यूल दिए गए है जिन्हें पढ़कर और देखकर आपको पूरे करने होंगे मोड्यूल में शिक्षा के बारे में गतिविधियों को सिखाया जाएगा हर मोड्यूल को पूरा करने के बाद प्रश्न पूछे जाते है जिनका आपको जवाब देना होगा गलत जवाब देने के बाद भी आप आगे बढ़ सकते है लेकिन हर मोड्यूल को ध्यान से देखना और समझना चाहिए बिना कोई मॉड्यूल को पूर्ण किया बिना आप अगला मॉड्यूल को नही खोल सकते
14 मोड्यूल को पूरा करने के बाद एक सर्टिफिकेट जारी किया जाता है इसका संकेत है कि आपने सभी मॉड्यूल को सफलतापूर्वक पूर्ण किया है चूंकि ये ऐप बहुत स्लो चलती है इसीलिए इन सभी मॉड्यूल को पूरा करने में काफी समय लग सकता है
एप केसे खोला जाता है

यूनिलार्न एप सरकार द्वारा दिये गए आंगनवाड़ी वर्करो के स्मार्ट फोन मे उपलब्ध कराया जा चुका है अगर कोई आंगनवाड़ी वर्कर अपने निजी फोन मे चलाना चाहती है तो प्ले स्टोर से डौन्लोड कर सकती है
यूनिलर्न एप सिर्फ आंगनवाड़ी वर्करो के लिए बनाया गया है इस एप को खोलने के लिए लॉगिन आईडी और पासवर्ड की जरूरत पड़ती है हर आंगनवाड़ी केंद्र का अपना एक कोड होता है इस एप को लॉगिन करने के लिए यूजर आईडी में आंगनवाड़ी केंद्र के कोड को डालना पड़ता है और पासवर्ड भी आंगनवाड़ी कोड ही होता है ऊपर दिये गए चित्र के अनुसार लॉगिन आईडी (आंगनवाड़ी केंद्र का कोड) और पासवर्ड (आंगनवाड़ी केंद्र का कोड) डाले
एप केसे काम करता है

एप को खोलने के बाद Dash board और Site home दो तरह के ऑप्शन आते है सबसे पहले Site home पर क्लिक करे

साइट होम पर क्लिक करने के बाद My courses का ऑप्शन आता है

My courses मे ECCE Course हिन्दी पर क्लिक करे HI का मतलब यंहा हिन्दी से है

contents इसमे सबसे पहले contents की केटेगरी शो होती है इस केटेगरी मे आपको पूर्ण किए जाने वाले सभी मॉड्यूल को दर्शाया गया है ये सभी मॉड्यूल आपके द्वारा पूर्ण किए जाने है जब भी आपके द्वारा कोई मॉड्यूल पूर्ण किया जाएगा इसमे ऑरेंज कलर की जगह हरा रंग मे बदल जाएगा

उसके बाद दूसरी श्रेणी Participant शो होती है इस केटेगरी मे आपके क्षेत्र की सभी आंगनवाड़ी वर्करो के नाम दर्शाये जाते है

तीसरी श्रेणी Grades शो होती है इस श्रेणी मे मॉड्यूल के सभी सवालो को दीखाया जाता है

इसके बाद Complete श्रेणी को दर्शाया जाता है इस श्रेणी के अनुसार आपके द्वारा पूर्ण किए गए मॉड्यूल को इसी श्रेणी मे दर्शाया जाएगा

क्रमानुसार जो भी आपका मॉड्यूल पूर्ण होता रहेगा वो इसी श्रेणी मे शो होगा मॉड्यूल के अनुसार आपके द्वारा दिये गए सभी सवालो के जवाब और मॉड्यूल पूर्ण होने या न होने की रूपरेखा इसी श्रेणी मे प्रदर्शित होगी